मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में कथित घोटाले की बात सामने आने के बाद अब इसके टॉपरों पर भी सवाल उठने लगे हैं। पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए करीब 10 लाख छात्रों में से तीसरा स्थान हासिल कर चर्चा में आई पूनम राजावत का हाल भी काफी हद तक 2016 में बिहार बोर्ड से इंटर की टॉपर बनी रूबी राय जैसा है। जिस तरह रूबी राय को इंटर में आर्ट्स के विषयों के नाम भी लेने नहीं आते थे, उसी प्रकार पूनम राजावत भी दो आसान से सवालों के जवाब नहीं दे सकी।
पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले के आरोप सामने आने के बाद जब एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर पूनम राजावत का इंटरव्यू लेने उसके घर पहुंचे तो पूनम एकदम सकपका सी गई। रिपोर्टर ने जब पूनम से पूछा कि मध्य प्रदेश में कितने जिले हैं? मध्य प्रदेश में कितने संभाग हैं? नर्मदापुरम संभाग में कौन-कौन से जिले आते हैं? बस इन 3 आसान से सवालों को सुनकर ही पूनम के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं।
पूनम रिपोर्टर के एक भी सवाल का जवाब नहीं दे सकी, जबकि परीक्षा में ऐसे न जाने कितने सवालों के जवाब देकर ही उसे पटवारी भर्ती परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है, लेकिन पूनम राजावत को अब इन सभी सवालों के जवाब तक याद भी नहीं है। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन नामक एक ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया गया है।

