पहलगाम की बायसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी। आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पंजाब और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। इस मौके पर हम बता रहे हैं पहलगाम आतंकी हमले के बदले भारत की पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयर स्ट्राइक के दौरान पंजाब के बठिंडा में गेहूं के खेत में प्लेन क्रैश हो गया। जिसमें 2 व्यक्तियों की मौत की सूचना सामने आई है और 9 लोग घायल हुए हैं। हालांकि प्रशासन की तरफ से आधिकारिक तौर पर एक ही व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है।
मरने वालों में एक व्यक्ति गोविंद है जो की हरियाणा के चरखी दादरी जिले का रहने वाला है। जिस जगह प्लेन क्रैश हुआ, वह आबादी से 500 मीटर दूर है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना रात 2 बजे बठिंडा में गोनियाना मंडी के अकालियां कलां गांव में हुई। इस दौरान खेत में प्लेन गिरा। जिसके बाद उसमें आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरा एरिया सील कर दिया। मीडिया को भी 2 किमी पहले रोका गया है।
इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें खेत में प्लेन जैसी चीज जलती हुई दिख रही है। वीडियो में एक चश्मदीद पुष्टि करते हुए कह रहा है कि खेत में प्लेन गिरा है। जब लोगों ने उसके करीब जाने की कोशिश की तो उसमें ब्लास्ट हो गया। वीडियो में फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग भी बुझाते हुए दिख रहे हैं।
यह प्लेन कौन सा है और किसका है, इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। इसके पायलट के बारे में भी अभी कोई सूचना नहीं है।
- प्लेन क्रैश जैसे हादसे में जख्मी हुए
गोनियाना मंडी अस्पताल की सीनियर मेडिकल अफसर (SMO) डॉक्टर धीरा गुप्ता ने कहा- रात करीब ढाई बजे सूचना आई कि अस्पताल में कुछ मरीज आए हैं, जोकि शायद प्लेन क्रैश जैसे किसी हादसे में जख्मी हुए हैं। हमें किसी ने ये नहीं बताया कि कहां और कौन सा प्लेन क्रैश हुआ? - अस्पताल में 10 लोग लाए गए
SMO डॉक्टर धीरा गुप्ता ने आगे बताया कि हमारे पास गोनियाना मंडी के अस्पताल में कुल 10 लोगों को लाया गया था। जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी। बाकी 9 लोग घायल हालत में थे। इन सभी का तुरंत इलाज शुरू कर दिया गया था।

