प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद से देश की पहली रैपिड ट्रेन नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। PM ने बटन दबाकर RRTS कनेक्ट ऐप की भी शुरुआत की। PM ने मोबाइल से QR कोड स्कैन करके पहला टिकट खरीदा। PM नमो ट्रेन में बैठकर वसुंधरा सेक्टर-8 के मैदान पर पहुंचे।
यहां PM ने जनसभा को संबोधित किया। कहा, “मुझे छोटे सपने देखने की आदत नहीं है। न ही मुझे मरते-मरते चलने की आदत है। दिल्ली-मेरठ का रैपिड ट्रेन का ये ट्रैक शुरुआत है। पहले फेज में दिल्ली, UP, हरियाणा, राजस्थान के इलाके नमो भारत से कनेक्ट होंगे। देश के बाकी हिस्सों में ऐसा ही सिस्टम बनेगा।”
राजस्थान का जिक्र करने के बाद उन्होंने कहा, “मैंने राजस्थान बोल दिया तो अशोक गहलोत जी की नींद खराब हो जाएगी।”
ट्रेन का नाम बदलने का कांग्रेस ने किया विरोध, कहा-देश का नाम भी बदल दें
रैपिड ट्रेन के उद्घाटन से पहले केंद्र सरकार ने रैपिडेक्स ट्रेन का नाम बदलकर नमो भारत कर दिया। इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा,”नमो स्टेडियम के बाद अब नमो ट्रेन। आत्म-मुग्धता की कोई पराकाष्ठा नहीं है। इससे पहले अहमदाबाद स्टेडियम का नाम भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया जा चुका है। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा- भारत ही क्यों लिखा? देश का नाम भी बदलकर नमो कर दें।
ट्रेन में बच्चों से बात की, खुली जिप्सी से जनसभा में पहुंचे
PM मोदी ने नमो भारत ट्रेन में सफर पूरा किया। इस दौरान उन्होंने ट्रेन की महिला स्टाफ से बातचीत की। उन्होंने सीट पर बैठकर कुछ छोटी–छोटी स्कूली बच्चियों से भी बातचीत की। खुली जिप्सी पर हाथ हिलाते हुए वह लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। PM मोदी को मंच पर CM योगी ने मां दुर्गा की प्रतिमा और नमो भारत का मॉडल भेंट किया।

