नई दिल्ली: पंजाब में कांग्रेस का संकट लगातार गहराता जा रहा है। पार्टी हाईकमान इस संकट को सुलझाने में नाकाम साबित होता दिख रहा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) के चंडीगढ़ दौरे से भी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खेमों के बीच पैदा हुई दूरियां नहीं खत्म हो सकीं। रावत ने सिद्धू और उनके करीबी नेताओं से मुलाकात के दौरान पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन की मांग को खारिज कर दिया। मंगलवार को उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के साथ राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कैप्टन भी सिद्धू खेमे की ओर से लगातार किए जा रहे हमले को लेकर काफी नाराज बताए जा रहे हैं।
पंजाब कांग्रेस का संकट गहराया, रावत की अपील ठुकरा सिद्धू पहुंचे दिल्ली, सोनिया से मिलने की तैयारी
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

