ओडिशा के पुरी में शनिवार को जलाई गई 15 साल की नाबालिग 70 फीसदी झुलसी है। अभी तक उसका भुवनेश्वर AIIMS में इलाज चल रहा था। रविवार को उसे दिल्ली AIIMS एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
भुवनेश्वर AIIMS के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशुतोष बिस्वास ने कहा- नाबालिग के इलाज में डॉक्टरों की 14 सदस्यीय टीम जुटी है।
उन्होंने कहा- नाबालिग ICU में ऑक्सीजन सपोर्ट पर है, लेकिन बात कर पा रही है। अगले 48 घंटे बहुत अहम हैं। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसका बयान दर्ज किया है।
दरअसल, पुरी के बायाबर गांव में दोस्त के घर जा रही नाबालिग को बाइक सवार 3 युवकों ने रोका। उसे भार्गवी नदी के किनारे ले गए और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले।
पूरी घटना पीड़ित के घर डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हुई। छात्रा को आग क्यों लगाई, अभी तक इसकी कोई वजह सामने नहीं आई है। आरोपियों की तलाश में ओडिशा पुलिस की 4 टीमें लगी हुई हैं।
चश्मदीद बोला- लड़की जल रही थी, हमने आग बुझाई
श्याम सेनापति नाम के ग्रामीण ने बताया- जब लड़की मेरे घर की तरफ आई तो वह आग में घिरी हुई थी। मेरे परिवार ने उसकी आग बुझाई, उसे पानी पिलाया। इसके बाद लड़की के कपड़े बदले। उसके परिवार वालों को बुलाकर पिपिली सरकारी अस्पताल भेजा। यहां से उसे भुवनेश्वर AIIMS रेफर किया गया।
नवीन पटनायक बोले- राज्य में अपराधी बेखौफ हो गए हैं
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि इस घटना की मुझे बेहद पीड़ा है। दिनदहाड़े एक बच्ची को जलाने की कोशिश की गई, यह बेहद डरावनी बात है। एक हफ्ते पहले ही एफएम कॉलेज की छात्रा ने न्याय न मिलने पर खुद को आग लगा ली थी। एक महीना पहले गोपालपुर में भी एक भयानक घटना हुई थी।
पटनायक ने सवाल किया, ‘क्या अब सरकार जागेगी? क्या अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा? और क्या आगे ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे? ओडिशा की बेटियां इसका जवाब चाहती हैं।’
TMC बोली-बेटी बचाओ का नारा कहां गया?
तृणमूल कांग्रेस ने इस मामले को आपराधिक लापरवाही बताया। TMC ने X पर लिखा, ‘बेटी बचाओ का नारा कहां गया? पीएम मोदी, यह आपके हाथों पर खून है।’ वहीं, लड़की के परिवार ने किसी निजी दुश्मनी या प्रेम संबंध से इनकार किया है।

