63 साल के जस्टिस काजी फैज ईसा पाकिस्तान के 29वें चीफ जस्टिस बन गए हैं। प्रेसिडेंट आरिफ अल्वी ने रविवार को उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान केयरटेकर गवर्नमेंट के प्राइम मिनिस्टर अनवार उल हक काकड़ और आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर भी मौजूद थे। चीफ जस्टिस ईसा 13 महीने पद पर रहेंगे।
पूर्व चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने ईसा को कभी तरजीह नहीं दी। उन्हें किसी बेंच का हिस्सा नहीं बनाया। 2019 में इमरान खान जब प्रधानमंत्री थे तो जस्टिस ईसा और उनकी पत्नी सरीना ईसा पर करप्शन के आरोप लगाए गए। सरीना को गिरफ्तार भी किया गया। खान मर्जी के फैसले न देने की वजह से ईसा से नाराज थे और उन्हें जेल भेजना चाहते थे, हालांकि वो नाकाम रहे।
कौन हैं जस्टिस ईसा
जस्टिस ईसा का जन्म 26 अक्टूबर 1959 को बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में हुआ। पिता मोहम्मद अली जिन्ना के करीबी रहे। मां सोशल वर्कर थीं। उनका ज्यादातर वक्त एजुकेशन के अलावा महिलाओं और बच्चों से जुड़े चैरिटिबल ऑर्गनाइजेशन्स के साथ काम करने में गुजरता था।