नई दिल्ली: कोरोना काल में दवा, ऑक्सीजन व अस्पतालों में बेडों की कमी को लेकर राहुल गांधी लगातार बीजेपी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसी कड़ी में मंगलवार को एकबार फिर उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान लापरवाही और टीकाकरण को लेकर सरकार से कई सवाल दागे हैं। राहुल गांधी के इसी हमले का बीजेपी ने भी कड़ा जवाब दिया है। बीजेपी प्रवक्ता प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी की तरफ से दागे गए तमाम सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब भी देश में जब कुछ अच्छा होता है और हिंदुस्तान अच्छा परफॉर्म करता है, तो कांग्रेसियों को कहीं न कहीं उससे चिढ़ होती है।
देश में कुछ अच्छा होने पर राहुल को होती है चिढ़: बीजेपी
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

