मेघालय पुलिस थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस से जुड़े सवालों के जवाब देगी। ईस्टर्न रेंज के डीआईजी डेविस एनआर मारक ने ये जानकारी देते हुए कहा- इस केस में गिरफ्तार आरोपियों के अलावा अन्य लोगों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता।
उधर, सोहरा थाने में पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की। स्कूटी किराए पर देने वालों के बयान भी लिए हैं।
इससे पहले डीजीपी इदाशीशा नोंग्रांग ने कहा- पुलिस को होम स्टे में छूटे सोनम के सूटकेस से मंगलसूत्र और अंगूठी मिले। यह महत्वपूर्ण सुराग हैं। इनसे केस को सुलझाने में मदद मिली। वहीं, मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक बोले- कम समय में मेघालय पुलिस ने जो सफलता हासिल की, वह काबिल-ए-तारीफ है।
11 मई को शादी के बाद 21 मई को राजा-सोनम शिलॉन्ग पहुंचे थे। 23 मई को परिवार से आखिरी बात हुई थी। 2 जून को राजा का शव मिला था। 17 दिन से गायब सोनम 9 जून को गाजीपुर में मिली थी। इसके बाद ही हत्याकांड का खुलासा हुआ।
पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव राजा रघुवंशी के परिजन से मिलने पहुंचे। उन्होंने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि इस घटना से इंदौर और प्रदेश का नाम खराब हुआ।
घटना दिल को झकझोर देने वाली है। मां-बाप को चाहिए कि वह जिम्मेदार बनकर ऐसी घटनाओं को आगे न बढ़ने दें।
DIG बोले- केस में और भी लोगों की भूमिका से इनकार नहीं
मेघालय पुलिस आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इसमें केस से जुड़े सवालों के जवाब दिए जाएंगे।
मेघालय के ईस्टर्न रेंज के DIG डेविस एनआर मारक ने ये जानकारी देते हुए कहा- इस केस में गिरफ्तार आरोपियों के अलावा अन्य लोगों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता।
उधर, सोहरा थाने में पुलिस ने स्कूटी किराए पर देने वालों के बयान लेने शुरू कर दिए हैं।

