फरीदाबाद। बिहार चुनाव में एनडीए की बंपर जीत पर मंत्री राजेश नागर के निवास स्थान पर ढोल बजाकर और लड्डू खिलाकर जीत की खुशी मनाई। इस मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि आज अगर बिहार की बात करें तो बिहार में बिजली, पानी, सडक़ें सभी का बड़े पैमाने पर विकास हुआ है। बिहार से गुंडाराज खत्म हो चुका है। बिहार की जनता ने जो विश्वास दिखाया है उसके लिए वह सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं। राजेश नागर ने कहा कि विपक्ष ने जनता को बहकाने और भडक़ाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन जनता अपना भला समझती है और उसने फिर एक बार एनडीए की सरकार को चुना है। नागर ने कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा के सर्वाधिक विधायक जीते हैं। इस प्रकार बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और जल्द ही बिहार में एनडीए का मुख्यमंत्री होगा।
बिहार में गुंडाराज को नकारा, विकास को चुना : राजेश नागर
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

