Russia Ukraine War। रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War) के अनुरूप हालात बेहद ही बेकाबू होते जा रहे हैं। ऐसे में रूसी सेना ने लगातार यूक्रेन पर हमलावर होते हुए भारी तबाही जारी रखी है। हालिया प्राप्त सूचना के मुताबिक रूसी सेना (Russian army) ने यूक्रेनी शहर खेरसॉन पर कब्ज़ा जमाने के साथ ही खारकीव में भारी तबाही मचाई है। इस बीच दोनों देशों के युद्ध के मध्य भारत से एक खबर सामने आ रही है, जो कि भारत-रूस के बीच हुए जमीन से हवा में वार करने वाले S-400 मिसाइल प्रणाली (S-400 missile system) के बारे में है।
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी राजदूत का दावा, भारत को S-400 Missile System भेजने में नहीं है कोई समस्या
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

