नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान यूपी, बिहार की नदियों में मिले शवों के मामले की SIT जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने और एनएचआरसी के समक्ष अपनी बात रखने के लिए कहा है। बता दें कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर अपने पीक पर थी तो के गाजीपुर और उन्नाव तथा बिहार के बक्सर जिले में गंगा नदी में शव उतराते हुए मिले थे। सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में इन लोगों की मौत का कारण जानने के लिए राज्य सरकारों को निर्देश देने की मांग की गई थी।
नदियों में शवों के मिलने का मामला, SC ने खारिज की याचिका, कहा-हाईकोर्ट जाइए
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

