मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को टूर पर जा रही एक स्कूल बस पलट गई। हादसे में कम से कम 15 छात्रों की मौत हो गई। कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल, यारिपोक की थीं। ये खौपूम की ओर टूर पर जा रही थी। 22 छात्रों को इम्फाल के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर SDRF और मेडिकल टीम को भेजा गया है।
बस में 36 छात्र और टीचर्स भी थे
बस में 36 छात्र और टीचर्स भी मौजूद थे। स्टडी टूर पर जाते वक्त बस ओल्ड कछार रोड पर फिसल गई। मृतकों में 5 छात्राएं हैं। घटना सुबह 11.30 बजे की है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दो बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने का दावा किया जा रहा है।
नासिक में बाइक सवार को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर:कई फीट दूर उछलकर गिरा, हॉस्पिटल में मौत
महाराष्ट्र के नासिक में पिछले शुक्रवार को स्कॉर्पियो ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रही स्कॉर्पियो पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।
MP के खरगोन जिले में स्कूल बस पलटी, 5 बच्चे घायल: 30 बच्चों को स्कूल ले जाते समय हादसा
पिछले गुरुवार को MP के खरगोन जिले के बड़वाह के पास ग्राम बेड़िया के समीप गुरुवार सुबह स्कूल की बस पलट गई। ग्रीनवैली स्कूल की बस में करीब 30 बच्चे बैठे थे। हादसे में 5 बच्चों को चोट आई।

