मुंबई पुलिस ने कैब ड्राइवर समेत तीन पर एक महिला पायलट के यौन शोषण के आरोप में मामला दर्ज किया है। घटना शुक्रवार (19 जून) रात करीब 11:15 बजे की है, जब महिला पायलट साउथ मुंबई से अपने घर घाटकोपर जा रही थी। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
महिला ने बताया कि उसका पति नौसेना में अधिकारी है, लेकिन उन्हें अब तक सरकारी आवास नहीं मिला है। इस वजह से पति नौसेना के आवासीय परिसर में रहता है, जबकि वह घाटकोपर में रहती है। पुलिस ने BNS की धारा 75(1), 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।
ड्राइवर ने 2 पुरुषों को कैब में बैठाया
महिला के मुताबिक कैब ड्राइवर ने 25 मिनट बाद रूट बदल दिया और दो अन्य पुरुषों को कैब में बैठा लिया। उनमें से एक पीछे की सीट पर महिला के पड़ोस में बैठा था। उसने महिला को गलत तरह से छुआ।
जब महिला ने विरोध किया तो शख्स ने उसे धमकाया। इस दौरान कैब ड्राइवर ने कुछ नहीं किया। आगे कुछ दूरी पर पुलिस की चेकिंग चल रही थी। यह देखकर दोनों पुरुष कैब से उतरकर भाग गए।
घर पहुंचने पर महिला ने ड्राइवर से उन पुरुषों को कैब में बैठाने की वजह पूछी तो ड्राइवर ने कोई जवाब नहीं दिया। अगले दिन सुबह जब महिला ने अपने पति को पूरी घटना बताई, तब दंपती ने घाटकोपर थाने में मामला दर्ज कराया।
मेदांता हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न
इसी साल अप्रैल में गुरुग्राम (हरियाणा) के मेदांता हॉस्पिटल में एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। घटना के वक्त एयर होस्टेस वेंटिलेटर पर थी। इस वजह से वह विरोध नहीं कर सकी।
अस्पताल का एक मेल स्टाफ एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट छू रहा था, उस वक्त दो महिला नर्स भी वहां मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एयर होस्टेस ने पति को पूरी घटना बताई। इसके बाद उन्होंने लीगल एडवाइजर के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

