महाराष्ट्र के औरंगाबाद पश्चिम से शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक और फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह एक कमरे में कैश से भरे बैग के साथ दिख रहे हैं।
उद्धव गुट के शिवसेना सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को शिरसाट का वीडियो X पर शेयर किया है। इसमें वह एक कमरे में बिस्तर पर बैठकर सिगरेट पी रहे हैं। उनके बगल में पैसों से भरी एक बैग रखी है।
कमरे में एक कुत्ता भी दिखा। इसके अलावा एक और सूटकेस दिखा। हालांकि, वह बंद था। संजय राउत ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘लाचारी का दूसरा नाम है: फडणवीस!’
राउत ने कहा, ‘मुझे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तरस आ रहा है। वे और कितनी बार वो यूं ही बैठे-बैठे अपनी प्रतिष्ठा को तार-तार होते देखेंगे?’
उद्धव गुट के शिवसेना विधायक और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘हम पहले से ही कह रहे थे कि यह 50 खोखे वाली सरकार है, जिसमें पहला खोखा दिख गया है।’
वीडियो सामने आने के बाद संजय शिरसाट ने मीडिया से बात की। उनसे जब वीडियो के पीछे की सच्चाई पूछी गई तो उन्होंने कहा,’मैं ट्रैवलिंग करके आया था। कपड़े निकालकर बेड पर बैठा था। बैग वहीं रख दिया था। घर के लोग शायद चाय बनाने गए थे।’
शिरसाट से जब पूछा गया कि क्या वीडियो AI से बनाया गया है, तो उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता। उन्होंने कहा, ‘मुझसे मिलने बहुत सारे कार्यकर्ता आते रहते हैं। किसने वीडियो बनाया मुझे नहीं पता। जिसने भी बनाया उनको मेरी शुभेच्छा।’
शिवसेना विधायक ने कहा, ‘कुछ लोगों को हमारा अच्छा काम नहीं दिखता। वे जान बूझकर हमें टारगेट करना चाहते हैं। जो अच्छा काम करते हैं, लोग उन्हीं को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। मुझे इसकी कोई चिंता नहीं है।’
इनकम टैक्स ने एक दिन पहले नोटिस भेजा था
संजय शिरसाट ने गुरुवार को कहा था कि उन्हें इनकम टैक्स से एक नोटिस मिला है, जिसमें पिछले दो विधानसभा चुनावों, 2019 और 2024 के बीच उनकी वित्तीय संपत्ति में हुई बढ़ोतरी के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
शिरसाट ने मीडिया से कहा कि उन्होंने नोटिस का जवाब देने के लिए अतिरिक्त समय मांगा है। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ आयकर विभाग में शिकायत की। मुझे 9 जुलाई तक जवाब देना है। हालांकि, मैंने जवाब देने के लिए और समय मांगा है। सरकारी एजेंसियां काम कर रही है। उन्हें हर चीज की जांच करने का अधिकार है।’

