नई दिल्ली। नए आईटी नियमों को लेकर भारत सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों के बीच विवाद थम नहीं रहा है। व्हाट्सअप ने तो नए नियमों को संविधान का उल्लंघन बताया है और अदालत में चुनौती दे दी है। दूसरी ओर ट्विटर ने नियमों के अनुपालन पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है बल्कि सिर्फ इतना कहा है कि वह भारत में लागू कानून का पालन करने की कोशिश करेगा। गूगल और फेसबुक का कहना है कि वे नए नियमों का पालन करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच सरकार ने सभी कंपनियों को नोटिस भेजकर पूछा है कि नियम का पालन अब तक क्यों नहीं किया गया? सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए इसी साल 25 फरवरी को गाइडलाइन जारी की थी और इन्हें लागू करने के लिए 3 महीने का समय दिया था। डेडलाइन 25 मई को खत्म हो गई है।
Social Media Platform Guidelines: नए नियमों की डेडलाइन खत्म, व्हाट्सअप कोर्ट गया
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

