उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। रविवार को पूरी कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -3.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस सीजन की अब तक की सबसे कम था। दक्षिण कश्मीर का शोपियां सबसे ठंडा रहा, जहां पारा -5.1 डिग्री तक गिर गया।
दूसरी तरफ, उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में रविवार को पारा माइनस 16°C पहुंच गया। इंद्र धारा झरने का पानी जम गया। ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट हुई है। वहीं राज्य के मैदानी इलाकों में कोहरा छाने लगा है।
इधर मध्य प्रदेश और राजस्थान में लोगों को सर्दी से राहत मिली है। दोनों राज्यों के ज्यादातर शहरों में रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने MP-राजस्थान में अगले चार से पांच दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी नहीं किया है।
उधर हरियाणा में रविवार को हिसार सबसे ठंडा रहा, यहां 7.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। यहां रात का पारा सामान्य से 3.4 डिग्री तक नीचे आ गया है। राज्य में 11 शहरों का तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया है।
तमिलनाडु और पुडुचेरी में पिछले रविवार से भारी बारिश हो रही। इससे सड़कों से लेकर रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी तमिलनाडु कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। चेन्नई में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।
भारी बारिश के कारण कई दक्षिणी और तटीय जिलों में सोमवार को स्कूल और कुछ कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। पुडुचेरी और कराईकल में भी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई।

