Coronavirus Vaccination: देश में 21 जून के बाद तेज हुआ वैक्सीनेशन अभियान जुलाई और अगस्त महीने के दौरान धीमा पड़ सकता है। पहले केंद्र सरकार की ओर से जुलाई और अगस्त महीने के दौरान हर दिन करीब एक करोड़ टीके लगाने का दावा किया गया था मगर सरकार का यह दावा पूरा होने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।
जानकार सूत्रों के अनुसार जुलाई महीने के दौरान केंद्र सरकार की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 12 करोड़ डोज ही उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे में जुलाई में हर दिन एक करोड़ टीके के लक्ष्य का सपना पूरा नहीं हो पाएगा।
Please Leave a News Review