जुलाई में राज्यों को मिलेंगे सिर्फ 12 करोड़ टीके, वैक्सीनेशन अभियान धीमा पड़ने की आशंका

Coronavirus Vaccination: देश में 21 जून के बाद तेज हुआ वैक्सीनेशन अभियान जुलाई और अगस्त महीने के दौरान धीमा पड़ सकता है। पहले केंद्र सरकार की ओर से जुलाई और अगस्त महीने के दौरान हर दिन करीब एक करोड़ टीके लगाने का दावा किया गया था मगर सरकार का यह दावा पूरा होने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।

जानकार सूत्रों के अनुसार जुलाई महीने के दौरान केंद्र सरकार की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 12 करोड़ डोज ही उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे में जुलाई में हर दिन एक करोड़ टीके के लक्ष्य का सपना पूरा नहीं हो पाएगा।

इसके साथ ही सरकार ने दिसंबर तक वैक्सीन की उपलब्धता पर भी यूटर्न ले लिया है। पहले सरकार की ओर से इस साल 31 दिसंबर तक देश के पास 216 करोड़ से ज्यादा डोज होने का दावा किया गया था मगर अब सरकार की ओर से दिसंबर तक 135 करोड़ डोज ही उपलब्ध होने की बात कही जा रही है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में खुद ही यह बात कही है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक जुलाई महीने के दौरान सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली 12 करोड़ डोज में दस करोड़ डोज कोविशील्ड की होगी जबकि कोवैक्सीन की दो करोड़ खुराकें उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकार की ओर से पूर्व में की गई घोषणा के मुताबिक इन 12 करोड़ खुराकों का 75 फ़ीसदी हिस्सा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराया जाएगा जबकि 25 फ़ीसदी वैक्सीन निजी अस्पतालों को दी जाएगी।
Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video