लखनऊ में शनिवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा सरकारी जमीन पर रखने को लेकर बवाल हो गया। इसे हटाने के विरोध में लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सैकड़ों महिलाएं-पुरुष इकट्ठे होकर नारेबाजी करने लगे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया। इसमें महिला इंस्पेक्टर मेनका सिंह समेत 6 लोगों के सिर फूट गए। इसके बाद पुलिस ने पांच राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े। हालात काबू करने की कोशिश की जा रही है। घटना बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के मवई खातरी गांव की है।
मामला गांव के ही दो पक्षों के बीच का है। एक पक्ष ने 3 दिन पहले प्राथमिक स्कूल के सामने अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। जहां प्रतिमा लगाई गई है, वह ग्राम समाज की जमीन है। इसको लेकर गांव के ही दूसरे पक्षों ने विरोध शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के बीच झगड़ा बढ़ा, तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही शनिवार दोपहर करीब 2 बजे बीकेटी, इटौंजा, महिंगवा, मड़ियांव, महिला थाने की पुलिस के साथ पीएसी भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हालात संभालने के लिए गांव वालों को समझाने की कोशिश की। इस पर गांव वालों ने पथराव कर दिया।
बिना परमिशन मूर्ति लगाने पर भड़के गांव वाले
गांव वालों का कहना है कि तीन दिन पहले ग्राम प्रधान के प्रस्ताव पर रात में चुपचाप मूर्ति रखी गई थी। न तो प्रशासन से इसकी इजाजत ली गई और न ही ग्रामीणों से राय ली गई। मूर्ति जिस जगह रखी गई, वह ग्राम समाज की जमीन है। यहां पहले हाट-बाजार और वैवाहिक आयोजन होते थे।
सड़क पर उतरे सैकड़ों ग्रामीण, धरना-प्रदर्शन करने लगे
चुपचाप मूर्ति रखने से नाराज सैकड़ों बुजुर्ग, महिलाएं और युवा खातरी गांव से निकलकर पहाड़पुर चौराहा पहुंचे और सड़क पर बैठकर धरना और प्रदर्शन शुरू कर दिया। नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि मूर्ति हटाई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो।

