8वें फेडरेशन कप नेशनल वुशु चैंपियनशिप में डीएवी शताब्दी की दो छात्राओं ने दमदार प्रदर्शन किया | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की कोमल ने वुशु संशो में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया |
वहीं बीए द्वितीय वर्ष की ही दीपिका वुशु तआलु प्रतियोगिता के श्रेष्ठ पांच में से चौथे स्थान पर रहीं | महाविद्यालय पहुँचने पर इन दोनों खिलाडियों का जोरदार स्वागत किया गया | महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डाॅ. अर्चना भाटिया ने विजेताओं को बधाई दी |
प्राचार्या ने खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र दुग्गल को भी इस सफलता के लिए बधाई दी जिनके प्रशिक्षण में छात्राओं को यह कामयाबी मिली। डॉ. नरेन्द्र दुग्गल ने भी छात्राओं की तारीफ की और भविष्य के लिए और बेहतर तैयारी के लिए प्रेरित किया | इस मौके पर जीतेन्द्र ढुल भी मौजूद रहे |

