Punjab new CM: सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) को पंजाब का नया मुख्यमंत्री (Punjab new CM) घोषित किया गया है। कांग्रेस यानी राहुल गांधी (Congress Rahul Gandhi) का यह एक बोल्ड फैसला माना जा रहा है। कांग्रेस के दिवंगत दिग्गज नेता बलराम जाखड़ के पुत्र सुनील जाखड़ (Late veteran leader Balram Jakhar son Sunil Jakhar) पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं। पंजाब में प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष सिख है, इसलिए मुख्यमंत्री के तौर पर गैर-सिख को बिठाना कांग्रेस राजनीतिक लिहाज से मुफीद मान रही है। इसके अलावा सुनील जाखड़ किसानों के बड़े नेता के तौर पर जाने जाते रहे हैं।
Sunil Jakhar : हिन्दू और किसान नेता होने का डबल फायदा, दिग्गज कांग्रेसी बलराम जाखड़ के हैं बेटे
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

