नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के सीमापुरी इलाके में स्थित एक मकान में एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ है। जिसके तत्काल बाद बम निरोधक दस्ता और दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंची और बैग के सामान की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि सीमापुरी इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के पुराने सीमापुरी इलाके में एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को सूचित कर दिया गया है। एनएसजी की विस्फोटक टीम भी पूर्वोत्तर दिल्ली में मौके पर पहुंच गई है। संदिग्ध बैग को अब ले जाया जाएगा और उनके रोबोट द्वारा जांच की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीसीपी शाहदरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच अभी जारी है। दिल्ली पुलिस के सूत्र ने बताया कि गाजीपुर आरडीएक्स मामले की जांच के दौरान स्पेशल सेल को पुरानी सीमापुरी स्थित इस मकान की जानकारी मिली। स्पेशल सेल की टीम जब यहां पहुंची तो यह घर बंद था और एक संदिग्ध बैग मिला। जिसके बाद एनएसजी को इसकी सूचना दी गई।

