विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार (6 जनवरी) को केरल में तिरुवनंतपुरम पहुंचे। यहां पर उन्होंने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
विदेश मंत्री ने कहा है कि पीएम मोदी की गारंटी ऐसी चीज है, जिस पर ना सिर्फ देश में बल्कि दुनिया में विश्वास किया जाता है। बीते 10 सालों में देश में बहुत बदलाव आए हैं।
जयशंकर ने कहा था कि साल 1948 में कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में ले जाना बुनियादी गलती थी। यह पिछली सरकारों का मूर्खता भरा कदम था। मुद्दे को ऐसी अदालत में ले जाया गया जहां जज आपके (भारत) के खिलाफ खड़े थे। पश्चिमी देशों का झुकाव पाकिस्तान की तरफ था।
मैं जब विदेश दौरों पर होता हूं तो लोग भारत में आए बदलावों पर बात करना चाहते हैं। पीएम की गारंटी का मतलब गुड गवर्नेंस, लोगों पर केंद्रित नीतियां है।
वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार (5 जनवरी) को बेंगलुरु में कहा था कि अयोध्या के रामलला मंदिर के उद्घाटन पर दुनिया की नजर है।
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 रद्द करके हमने असुरक्षा के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। कार्यक्रम में उन्होंने अपनी किताब ‘Why India Matters’ पर भी चर्चा की थी।
विदेश मंत्री बोले- दुनियाभर में भारत की छाप है। लोगों को उन जगहों पर जरूर जाना चाहिए है, जहां भारतीय सांस्कृतिक ऐतिहासिक रूप से बहुत मजबूत है।
हम पूर्व की ओर जाएंगे तो भारतीय संस्कृति का मजबूत प्रभाव देखने को मिलेगा। तब आपको एहसास होगा कि भारत में जो कुछ हो रहा है वह हम तक सीमित नहीं है।

