अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने के दावे पर भारत के विदेश मंत्रालय का बयान आया। वीकली प्रेस ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच कोई भी संबंध बाइलेट्रल होना चाहिए, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते।
तुर्किये पर विदेश मंत्रालय ने कहा- हम उम्मीद करते हैं कि तुर्की, पाकिस्तान से यह अपील करेगा कि वह सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे और उस आतंकी ढांचे के खिलाफ विश्वसनीय और ठोस कदम उठाए, जिसे उसने दशकों से पनाह दे रखी है। द्विपक्षीय रिश्ते एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर ही बनते हैं।
रणधीर ने कहा कि सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन नहीं त्याग देता। जैसा कि हमारे PM ने कहा है- पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। व्यापार और आतंकवाद भी एक साथ नहीं चल सकते।
इधर, जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के सिंहपोरा और छतरू इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई। दोनों और से फायरिंग हुई, जिसमें सेना का जवान घायल हुआ था। इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। इन दोनों इलाकों में आतंकियों की तलाश जारी है।
भारत ने अपने एक्शन की जानकारी चीन को दी थी
NSA एनएसए और चीन के विदेश मंत्री बॉर्डर के मुद्दे पर स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव वांग यी ने 10 मई 2025 को एक-दूसरे से बात की थी, जब NSA ने बॉर्डर पर आतंकवाद के खिलाफ भारत के एक्शन की जानकारी दी थी। चीन अच्छी तरह से जानता है कि आपसी विश्वास, आपसी सम्मान और आपसी संवेदनशीलता भारत-चीन संबंधों का आधार बने हुए हैं।

