Ticket Price Hike In Bihar: बिहार परिवहन विभाग (Bihar Transport Department) ने बस के महंगे किराए पर मुहर लगा दी है। इस संबंध में बीते सोमवार को विभाग (Bihar Transport Department) की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों (Petrol-Diesel Price) को देखते हुए विभाग (Bihar Transport Department) ने सितंबर में ही नई दरें निर्धारित कर बस किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। इसकी सूचना जारी कर दावा-आपत्ति भी मांगी गई थी। निर्धारित अवधि तक कोई भी आपत्ति या सुझाव नहीं मिलने पर प्रस्तावित दरों को ही निर्धारित कर दिया गया है। ऐसे में डीलक्स, एसी, वॉल्वो और नगर बस सेवा में यात्री किराए (bus ticket hike) की नई दरें निर्धारित की गई हैं।
बिहार में बढ़े बसों के किराए, परिवहन विभाग ने जारी अधिसूचना, जानें किराए की नई दरें
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

