Maharashtra News Today: महाराष्ट्र के दो बड़े सियासी परिवारों के बीच रिश्तों की डोर जल्द ही बंधने वाली है। मौजूदा समय में महाराष्ट्र की सियासत में शिवसेना और भाजपा (Shiv Sena and BJP) के बीच भले ही छत्तीस का आंकड़ा हो मगर शिवसेना और भाजपा से जुड़े दो परिवारों के बीच रिश्तों (Shiv Sena and BJP Relations) की यह डोर बंधने वाली है। दरअसल प्रदेश में भाजपा के बड़े नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री हर्षवर्धन पाटिल की बेटी (Harshvardhan Patil daughter) अंकिता पाटिल की शादी (Ankita Patil Marriage) ठाकरे परिवार में तय हुई है। मुंबई के ताज होटल में 28 दिसंबर को होने वाली इस शादी में तमाम बड़ी सियासी हस्तियों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि शादी के लिए चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया जा रहा है।
रिश्तों की डोर में बंधेंगे महाराष्ट्र के दो सियासी परिवार, ठाकरे परिवार की बहू बनेंगी भाजपा नेता की बेटी
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

