Uri Encounter Case: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmi) के उरी से जिंदी पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी (Pakistani Atanki) बाबर अली (Babar Ali) की जांच अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है। बाबर अली वही आतंकी है जो भारत में पाकिस्तान (Pakistan) से हथियार सप्लाई करने आया था। भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) द्वारा उरी से पकड़े जाने के बाद उसने अपने कबूलनामा में कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने उसे भारत आने के लिए पैसों का लालच दिया था। जिसके बाद वह हथियार सप्लाई करने भारत आया था। उसे पाकिस्तानी आर्मी (Pakistani Army) द्वारा ट्रेनिंग दी गई थी।
Uri Encounter Case: जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी बाबर अली की जांच NIA को सौंपी गई
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

