मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 19 मई तक स्थगित कर दी है। शाह ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें उन पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया था।
वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने X पर लिखा- पहले मध्यप्रदेश के एक मंत्री ने महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी की और अब उनके उपमुख्यमंत्री ने सेना का घोर अपमान किया है। बीजेपी अपने इन नेताओं पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने में पूरा जोर लगा रही है। वह ऐसा करके हमारी सेना और देशवासियों को क्या संदेश देना चाहती है?
उधर, मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्यपाल से मिला। ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की। इसके बाद कांग्रेसी विधायक काले कपड़ों में राजभवन के बाहर धरने पर बैठ गए। बाद में उन्हें पुलिस ने जबरन उठाया और गिरफ्तार करके ले गई। हालांकि, थोड़ी देर बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने वीडियो संदेश में कहा- कांग्रेस शनिवार को पूरे मध्यप्रदेश में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह के पुतले जलाएगी।
भोपाल में पीसीसी कार्यालय के बाहर कांग्रेस नेताओं ने मंत्री शाह और उपमुख्यमंत्री देवड़ा के पुतले जलाए। दोनों मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की।
कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को देश से माफी मांगनी चाहिए।
विधायक आरिफ मसूद ने समर्थकों के साथ भोपाल के मिंटो हॉल में काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया। कुछ नेता शाह के बंगले पर बेशर्म के पौधे लेकर पहुंचे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मामला कोर्ट में है। कोर्ट का जब भी अपमान करने का मौका होगा, कांग्रेस बाज नहीं आएगी।

