गुजरात ATS ने कच्छ से एक शख्स सहदेव सिंह गोहिल को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह बीएसएफ और नेवी की मौजूदा सैन्य इकाइयों की फोटो-वीडियो वॉट्सएप के जरिए पाकिस्तानी एजेंट को भेज रहा था। सहदेव कच्छ के लखपत तालुका में स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नौकरी कर रहा था।
ATS के मुताबिक, जून 2023 में एक महिला ने खुद को अदिति भारद्वाज बताकर गोहिल से वॉट्सएप पर संपर्क किया था। बताया जा रहा है कि गोहिल को पहली बार संवेदनशील सूचनाएं भेजने पर 40 हजार रुपए कैश मिले थे। इससे पहले ATS ने 7 जुलाई 2023 को भी कच्छ के अन्य एक युवक को अदिति नाम की लड़की के लिए ही जासूसी करने के आरोप गिरफ्तार किया था।
भारत में रहते हुए पाकिस्तान को खुफिया जानकारियां देने वाला सहदेव पाकिस्तानी एजेंसी के संपर्क में कैसे आया, कितने समय तक संपर्क में रहा? सहदेव को किस तरह की सूचनाएं देने का काम सौंपा गया था? इसकी विस्तृत जानकारी जानने के लिए ‘दिव्य भास्कर’ ने गुजरात ATS एसपी के सिद्धार्थ से एक्सक्लूसिव बातचीत की। पढ़ें, एसपी के सिद्धार्थ द्वारा दिए गए सवालों के जवाब…
आधार से सिम लेकर ओटीपी भी भेजा
एसपी के सिद्धार्थ ने आगे बताया कि गोहिल के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच में सामने आया है कि जिन दो नंबरों से गोहिल जानकारी भेजता था वे अब पाकिस्तान से भी ऑपरेट हो रहे हैं। दरअसल, गोहिल ने जनवरी, 2024 में अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर एक नया सिम कार्ड लिया और उसका ओटीपी पाकिस्तानी एजेंट को भेज दिया। इससे वह एजेंट पाकिस्तान से उस नंबर पर व्हाट्सएप चला सके।
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को दो वर्ष पहले आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड ट्यूरिज्म कॉर्पोरेशन) गुजरात की यात्रा करा चुकी है। ज्योति मल्होत्रा गर्वी गुजरात यात्रा में भाग ले चुकी है।

