धर्मांतरण (Religious Conversion) लंबे समय से होता चला आ रहा है, चाहे वह तलवार के जोर पर हुआ हो या प्रलोभन देकर। प्राचीनकाल में राजा के आदेश पर पूरा का पूरा राज्य धर्मांतरित हो जाता था या मान लिया जाता था। उस समय भी राजा अपना हित लाभ देखता था। और जो कुछ करता था राज्य के लिए करता था। सेवा साफ सफाई, शिक्षा और आर्थिक प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने में ईसाई मिशनरियां सबसे अधिक बदनाम रही हैं। लेकिन तलवार के जोर पर इस्लाम फैलाने वाले कट्टरपंथियों ने अब ईसाई मिशनरियों की राह पकड़ ली है और उनके हथकंडों से धर्मांतरण करा रहे हैं।
कौन कराता है धर्म परिवर्तन, मुस्लिम धर्मांतरण की फंडिंग का कहां है स्रोत
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

