कांग्रेस के सभी नेता एक सुर में बार-बार मांग कर रहे हैं कि जाति जनगणना होनी चाहिए। आखिर इसका मकसद क्या है? पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दैनिक भास्कर से इंटरव्यू में कहा कि आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को तोड़ना होगा, इसे और बढ़ाना होगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या ये आरक्षण नौकरियों के साथ राजनीति में भी हाेना चाहिए?
उनका जवाब था- हां। वे बोले, राजनीति में भी सामाजिक न्याय व बराबरी, इस संकल्प का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाने वाली कांग्रेस के लगभग सभी मुख्यमंत्री ईडी-सीबीआई-इनकम टैक्स की जांच के दायरे में क्यों हैं? महिलाओं को आरक्षण की पहल कांग्रेस पार्टी स्तर पर क्यों नहीं कर रही?