झारखंड के पूर्व सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री चंपाई सोरेन अब नई पार्टी बनाएंगे। दिल्ली से सरायकेला लौटने के 12 घंटे के बाद बुधवार, 21 अगस्त को अपने आवास पर उन्होंने इसकी घोषणा की है। चंपाई ने कहा कि हम राजनीति से संंन्यास नहीं लेने जा रहे हैं। अब नया संगठन बनाएंगे और उसे मजबूत करेंगे।
चंपाई ने कहा, ‘मेरे पास तीन विकल्प थे। या तो राजनीति से संन्यास ले लू, नया संगठन बनाऊं या अच्छा दोस्त मिले तो उसके साथ चला जाउं। उन्होंने कहा कि हमने नया संगठन शुरू करने का निर्णय लिया है। रास्ते में अगर कोई अच्छा दोस्त मिल गया तो उससे दोस्ती करेंगे।’
एक हफ्ते में सब क्लीयर हो जाएगा
संगठन का नाम क्या है? कौन-कौन साथ होंगे? क्या दशा-दिशा होगी इन सबके सवाल पर उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर सबकुछ साफ कर देंगे।
सरकार में बने रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नया अध्याय शुरू करेंगे तो एक ही जगह रहेंगे न दो जगह पर कैसे रहेंगे। उन्होंने कहा कि जन समर्थन ने ही मेरा हौसला बुलंद कर दिया है कि आगे बढो। इस्तीफा कब दिया जाएगा इसके लिए अलग से सबकुछ बताएंगे।
20 अगस्त 2024। सीएम हाउस, रांची में अचानक हलचल बढ़ती है। जिन विधायकों को चंपाई सोरेन के साथ बताया जा रहा था, वे अचानक एक-एक कर सीएम हाउस पहुंचे। यहां लगभग 3 घंटे तक इनकी सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात हुई। इसके बाद विधायकों ने कहा कि ‘हम सीएम हेमंत सोरेन के साथ थे, हैं और मजबूती से रहेंगे। झामुमो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे।’
उधर, चंपाई सोरेन भी दिल्ली से कोलकाता के रास्ते सरायकेला पहुंच गए। बीजेपी में जाने के सवाल पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘उनका पार्टी को नुकसान पहुंचाने का कोई मकसद नहीं है।

