जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती रविवार को कठुआ पहुंची। यहां उन्होंने पुलिस हिरासत के बाद सुसाइड करने वाले माखन दीन के परिवार से मुलाकात की। 6 फरवरी को माखन दीन ने वीडियो रिकार्ड करने के बाद आत्महत्या कर ली थी। वीडियो में उसने पुलिस के ऊपर टार्चर करने का आरोप लगाया था।
महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इल्तिजा का माखन दीन के परिवार से मिलते हुए वीडियो पोस्ट किया। महबूबा ने लिखा कि आखिरकार इल्तिजा कठुआ के बिलावर पहुंची और माखन दीन के परिवार से मिल पाईं। उन्होंने आरोप लगाया कि माखन दीन को पुलिस टॉर्चर की वजह से सुसाइड करना पड़ा।
माखन दीन ने मरने से पहले वीडियो बनाया, 3 बातें कहीं थीं
मैंने आतंकवादियों को नहीं देखा है। थाने में पुलिसवालों ने जबरदस्ती मारा है।
कुरान को सिर पर रखकर कसम खाते हुए आतंकियों से ना मिलने की बात कही।
थाने में झूठ बोला था कि उसके मोबाइल में पाकिस्तानियों के नंबर हैं।
परिवार ने पुलिस पर 5 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया
माखन दीन के परिवार ने इल्तिजा से बात करते हुए पुलिस पर पैसे लेने के आरोप लगाए। परिवार ने कहा कि पुलिस ने माखन दीन को छोड़ने के बदले 5 लाख रुपए की डिमांड की थी। पुलिस ने कहा था कि पैसे दो तो माखन को छोड़ देंगे। पैसे नहीं दोगे तो ये जेल में ही रहेगा। पुलिस यहां काम करने वाले लड़कों को उठा लेती है। इल्तिजा ने परिवार से कहा कि हम यहां आपको इंसाफ दिलाने आए हैं।
इल्तिजा ने एक दिन पहले नजरबंद करने का आरोप लगाया था
इल्तिजा मुफ्ती ने कल दावा किया था कि उन्हें और उनकी मां को नजरबंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने उनके दरवाजों पर ताले लगा दिए हैं। इल्तिजा ने सोशल मीडिया X पर घर के बंद दरवाजों पर लगे तालों की फोटो भी शेयर की थी।

