1 फरवरी से छठी से आठवीं तक कक्षाएं शुरू, जल्द जारी होंगी गाइडलाइंस

Deepak Sharma

Updated on:

Chandigarh/Atulya Loktantra: प्रदेश के सभी स्कूलों में 1 फरवरी से छठी से 8वीं तक की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी और इससे संबंधित गाइडलाइंस जल्द ही जारी कर दी जाएंगी। इन कक्षाओं में करीब 11 लाख विद्यार्थी हैं। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए कहा, ‘हमने इस साल सिलेबस कम करने पर विचार किया है। सालाना परीक्षाएं अप्रैल महीने में कराने की योजना है। अभी तारीखें फाइनल नहीं की गई हैं।’

शिक्षा निदेशक जे. गणेशन का कहना है कि छठी से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू करने को लेकर जल्द ही गाइडलाइंस जारी की जाएंगी। वहीं, हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने सीएम व शिक्षामंत्री को चिट्‌ठी लिख प्राइमरी की कक्षाएं भी शुरू करने की मांग की है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि एक बार ये कक्षाएं शुरू हो जाएं, उसके बाद स्कूलों में प्राइमरी तक की कक्षाएं भी शुरू करने पर विचार करेंगे।

Leave a Comment