शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर ऋषभ पंत की हुई टीम में एंट्री

शिखर धवन वर्ल्ड कप Shikhar Dhawan
शिखर धवन वर्ल्ड कप Shikhar Dhawan

वर्ल्ड कप/अतुल्यलोकतंत्र :शिखर धवन वर्ल्ड कप Shikhar Dhawan World Cup से बाहर हो गए हैं. शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत भारत की वर्ल्ड कप टीम में शामिल हो गए हैं. धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान पैट कमिंस की गेंद पर बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी. उन्होंने इस दौरान 109 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी. हालांकि एक्स-रे में फ्रैक्चर नहीं आया था लेकिन सीटी स्कैन से साफ हो गया था कि धवन को हेयरलाइन फ्रैक्चर है.

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहले ही धवन के कवर के रूप में इंग्लैंड भेजा जा चुका है. वह मैनचेस्टर पहुंचे थे और पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ही टीम के साथ जुड़ गए थे

शिखर धवन वर्ल्ड कप Shikhar Dhawan World Cup से बाहर हो गए

शिखर धवन वर्ल्ड कप Shikhar Dhawan
शिखर धवन वर्ल्ड कप Shikhar Dhawan

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वर्ल्ड कप Shikhar Dhawan World Cup से बाहर हो गए हैं क्योंकि वह टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए समय में फिट नहीं हो पाएंगे. धवन अब अंगूठे में चोट के कारण लगभग दो सप्ताह से टूर्नामेंट से बाहर हैं, लेकिन वह अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं.

धवन वर्ल्ड कप में आगे भाग लेने की स्थिति में नहीं हैं. इससे पहले भारत के सहायक कोच संजय बांगड़ ने कहा था कि टीम प्रबंधन शिखर धवन को वर्ल्ड कप से बाहर नहीं करना चाहता है और वह उनकी रिकवरी पर नजर रखना चाहता है.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video