एएन -32 विमान हादसे में सभी लोगों की मौत

अरुणाचल /अतुल्यलोकतंत्र : अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना के एएन 32 विमान हादसे में सभी 13 लोगों की मौत हो गयी हैं। बचाव दल के 15 सदस्यों ने गुरुवार सुबह विमान के मलबे तक पहुंचने की पुष्टि की। हादसे में मिली सभी लोगों के परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी।वायुसेना ने सभी लोगों के शव को सम्मान के साथ वापस लाने का इंतजाम किया हैं। विमान के ब्लैक बॉक्स को भी बरामद कर लिया गया। जाँच के बाद ही हादसे का कारण साफ हो पायेगा।

दुर्घटना में मारे गए 13 लोगों में विंग कमांडर जीएम, चार्ल्स स्कवार्डन लीडर एच विनोद,फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर.थापा, फ्लाइट लेफ्टिनेंट ए.तंवर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस.मोहंती,फ्लाइट लेफ्टिनेंट एमके गर्ग,वारंट ऑफिसर केके मिश्रा, सार्जेंट अनूप कुमार, कोरोपोरल शेरिन,लीड एयरक्राफ्ट मैन एसके सिंह,लीड एयरक्राफ्ट मैन पंकज सांगवान, गैरलड़ाकू कर्मचारी पुतली और राजेश कुमार शामिल हैं। विमान में हरियाणा के तीन निवासी पंकज सांगवान, राजेश थापा, आशीष तंवर भी शामिल थे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video