दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा ने राजधानी में किया फिल्म का प्रमोशन

दिल्ली/अतुल्यलोकतंत्र: पंजाबी-गायक अभिनेता दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा अपनी आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शादा को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली आए। संवाददाता सम्मेलन नई दिल्ली के द इंपीरियल होटल में आयोजित किया गया था।

दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा ने किया फिल्म का प्रमोशन राजधानी में |

Diljit Dosanjh | Neeru Bajwa
Diljit Dosanjh | Neeru Bajwa

फिल्म एक युवक के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने माता-पिता के दबाव के बीच अपने आदर्श मैच की तलाश करता है। फिल्म को जगदीप सिद्धू द्वारा निर्देशित किया गया है, जिसमें ए एंड ए एडवाइजर और ब्रैट फिल्म्स के बैनर तले मुख्य भूमिका में दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा हैं।

इस कार्यक्रम में उपस्थित, दिलजीत ने अपनी फिल्म शादा के शीर्षक के बारे में कहा, “शादा का मतलब एक ऐसा व्यक्ति है जो शादी करना चाहता है, लेकिन एक आदर्श लड़की नहीं ढूंढ पा रहा है। वह फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में भी बोलता है,” शादी के फ़ोटोग्राफ़र की भूमिका और नीरू जी एक वेडिंग प्लानर की भूमिका निभा रही हैं, मैंने अपने दोस्त से मदद ली जो कि एक वेडिंग फ़ोटोग्राफ़र है जो खुद इस भूमिका की तैयारी कर रहा है

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video