New Delhi ( अतुल्य लोकतंत्र ) :दिल्ली में किंग्सवे कैंप स्थित हरिजन सेवक संघ में प्रख्यात गांधीवादी एवं संघ के अध्यक्ष डा० शंकर कुमार सान्याल की अध्यक्षता में पृथ्वी दिवस समारोह 22 अप्रैल के संबंध में चर्चा हुई और विस्तार से कार्य योजना तैयार की गई।
ग्रीन इंडिया फाउण्डेशन ट्रस्ट ( GIFT ) के अध्यक्ष डा० जगदीश चौधरी ने बताया कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर कुल 8 पर्यावरणविदों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है जिनमें राजस्थान के पदमश्री लक्ष्मण सिंह लपोडिया, उत्तराखंड के चंदन नयाल, उत्तर प्रदेश से राम बाबू आदि के नाम का निर्णय हुआ। वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद श्री ज्ञानेन्द्र रावत, नवप्रभात जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती सुमन द्विवेदी, महासचिव श्री राज कुमार दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता डा० ऊषा चौधरी, पूर्व कस्टम अधिकारी जगदीश सहगल ने पर्यावरण गतिविधि को गति प्रदान करने व पृथ्वी दिवस पर होने वाले पर्यावरण सम्मेलन की रूपरेखा के संदर्भ में अपने-अपने विचार रखे।
इस अवसर पर गांधी आश्रम के अध्यक्ष डॉ सान्याल ने सभी को गांधी पत्रिका भेंट की ।
इसमें गांधी आश्रम के सचिव संजय राय ने संचालन किया।
Leave a Review