Earth 🌎 day (पृथ्वी दिवस) के अवसर पर 8 पर्यावरणविद्दो को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है : डॉ जगदीश चौधरी

New Delhi ( अतुल्य लोकतंत्र ) :दिल्ली में किंग्सवे कैंप स्थित हरिजन सेवक संघ में प्रख्यात गांधीवादी एवं संघ के अध्यक्ष डा० शंकर कुमार सान्याल की अध्यक्षता में पृथ्वी दिवस समारोह 22 अप्रैल के संबंध में चर्चा हुई और विस्तार से कार्य योजना तैयार की गई।

ग्रीन इंडिया फाउण्डेशन ट्रस्ट ( GIFT ) के अध्यक्ष डा० जगदीश चौधरी ने बताया कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर कुल 8 पर्यावरणविदों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है जिनमें राजस्थान के पदमश्री लक्ष्मण सिंह लपोडिया, उत्तराखंड के चंदन नयाल, उत्तर प्रदेश से राम बाबू आदि के नाम का निर्णय हुआ। वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद श्री ज्ञानेन्द्र रावत, नवप्रभात जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती सुमन द्विवेदी, महासचिव श्री राज कुमार दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता डा० ऊषा चौधरी, पूर्व कस्टम अधिकारी जगदीश सहगल ने पर्यावरण गतिविधि को गति प्रदान करने व पृथ्वी दिवस पर होने वाले पर्यावरण सम्मेलन की रूपरेखा के संदर्भ में अपने-अपने विचार रखे।

इस अवसर पर गांधी आश्रम के अध्यक्ष डॉ सान्याल ने सभी को गांधी पत्रिका भेंट की ।
इसमें गांधी आश्रम के सचिव संजय राय ने संचालन किया।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।