PM मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति चुने गए

Deepak Sharma

अतुल्यलोकतंत्र/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रिटिश हेराल्ड के एक पोल में रीडर्स ने 2019 का दुनिया का सबसे ताकतवर व्यक्ति माना है। इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के अन्य ताकतवर नेताओं जैसे व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग को हराकर चुने गए हैं। नॉमिनेशन लिस्ट में दुनिया की 25 से ज्यादा हस्तियों को शामिल किया गया था और जज करने वाले पैनल एक्सपर्ट्स ने सबसे ताकतवर शख्स के तमगे के लिए 4 उम्मीदवारों का नाम सामने आए।

चयन प्रक्रिया का मूल्यांकन व्यापक अध्ययन पर किया गया। मतदान के लिए आम प्रक्रिया का इस्तेमाल नहीं किया गया। ब्रिटिश हेराल्ड के रीडर्स को अनिवार्य वन टाइम पासवर्ड(O T P) प्रोसेस के जरिए वोट करना था। मुख्य बात ये रही है कि वोटिंग के दौरान साइट क्रैश भी हो गई क्योंकि मतदाता अपनी पसंदीदा हस्ती को जिताने की कोशिश में जुटे थे।

Leave a Comment