New Delhi/ Atulya loktantra : केरल में आई बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित वायनाड जिला है. यहां से सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. राहुल ने पीएम मोदी से बाढ़ पीड़ितों के राहत और बचाव के लिए मदद मांगी.
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति गंभीर है. मैं पूरे हालात पर बारीकी से नजर रख रहा हूं. केरल के सीएम और सरकारी अधिकारियों से राहत कार्य को लेकर मैंने बात की है. मैं पीएम मोदी से भी बात करूंगा. गुरुवार को बारिश से संबंधित अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई.
आज सुबह 8 लोगों की मौत की पुष्टि की गई. वहीं वायनाड में भूस्खलन हुआ है. अब तक 60 लोगों को नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. केरल में अब तक कुल 22 लोगों की बाढ़ की वजह से मौत हो गई है.
Please Leave a News Review