हरियाणा में जहरीली शराब मामले में अंबाला पुलिस ने अभी तक मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड मोगली 6 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहा है। मोगली द्वारा नाम उगलने के बाद CIA शहजादपुर ने करनाल के रमनदीप उर्फ दीपू और अंशुल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल की तस्करी की थी।
उधर, यमुनानगर CIA-2 ने जहरीली शराब की 110 पेटी जलाने में शामिल गोलनी के निशांत राणा को 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी है। इस मामल में अंबाला SP जश्नदीप सिंह रंधावा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई खुलासे किए हैं। SP रंधावा के मुताबिक, गैंगस्टर मोनू राणा ने ही धनौरा के उत्तम और पुनीत को बोलकर यह अवैध फैक्ट्री मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली को दिलाई थी। अंबाला पुलिस ने सभी आरोपियों और सप्लायर गिरफ्तार कर लिए हैं।
SP रंधावा ने बताया कि गांव धनौरा निवासी पुनीत खेत मालिक उत्तम सिंह का मोनू राणा गैंग के जुड़े अंकित उर्फ मोगली से संपर्क कराया था। इसके बाद उत्तम ने मोगली को अपने खेत में बनी फैक्ट्री को किराए पर दिया था। खास बात ये है कि UP का रहने वाला आरोपी शेखर मोगली का पुराना जानकार था। किसी को अवैध फैक्ट्री की भनक न लगे इसलिए शेखर ही प्रवीण समेत अन्य मजदूरों को हरियाणा लेकर पहुंचा था।

