हरियाणा में जहरीली शराब पीने से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। अंबाला के मुलाना थाना के अंतर्गत आने वाले गांव सुहाना में एक और मौत हुई है। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शराब के ठेके पर ताला जड़ दिया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। गांव सुहाना में इससे पहले भी 6 लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है।
ग्रामीणों के मुताबिक, 7वीं मौत भी शराब पीने से हुई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि गांव सुहाना में जहरीली शराब पीने से मौत नहीं हुई है। उधर, CIA शहजादपुर ने अंबाला के बिंजलपुर में अवैध शराब की फैक्ट्री चलाने वाले मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली को कालाअंब से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज CIA कोर्ट में पेश करेगी।
ग्रामीणों ने नहीं मनाई दिवाली
बता दें कि यमुनानगर में सोमवार को भी 2 और लोगों की मौत हुई थी। अब तक यमुनानगर में 20 मौत हो चुकी हैं। अंबाला में 2 लोग जान गंवा चुके हैं। हालांकि, मुलाना थाना के अंतर्गत कई लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। किसकी को हार्ट अटैक बता रहे हैं तो किसी को चिकनगुनिया। मौतों के बाद यमुनानगर के मंडेबरी, सारन और पंजेटो का माजरा गांवों में किसी ने दिवाली नहीं मनाई। उधर,कांग्रेस ने इसी मामले में गिरफ्तार किए जा चुके प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मांगेराम मारूपुर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।

