Palwal पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल श्री वरुण सिंगला के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत हसनपुर थाना टीम ने अवैध हथियार रखने के आरोपी को गिरफ्तार एवं बेचने के किशोर आरोपी सोर्स को अभिरक्षा में लेने में सफलता हासिल की है।
हसनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के अनुसार दिनांक 25 जुलाई को उनकी टीम में तैनात मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह ने विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतुआगड़ी से हसनपुर रोड पर पैदल आ रहे अवैध हथियार धारक गांव जटोली निवासी भगवत को एक देसी कट्टा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। हथियार बारे आरोपी कोई लाईसैस पेश नही कर सका।
इस संबंध में प्रभारी थाना ने आगे बताया कि बरामद अवैध हथियार को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया तथा सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार की विवेचना टीम ने आरोपी से बरामद अवैध हथियार स्त्रोत्र बारे गहनता से पूछताछ की गई जिसके आधार पर जांच इकाई ने आरोपी को उक्त हथियार बेचने वाले किशोर आरोपी सोर्स को अभिरक्षा में लेने में सफलता हासिल की है। भागवत आरोपी को आज पेश अदालत किया जहां अदालत ने आरोपी को बंद कारागार के सादर आदेश फरमाए वहीं किशोर आरोपी को जमानत पर रिहा किया।

