Palwal /स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता डॉ. सुषमा चौधरी ने जानकारी दी कि 10 मई 2025 को सिविल सर्जन डॉ. जय भगवान जाटान की अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में सभी डिप्टी सिविल सर्जन, SMO, MO/इंचार्ज, नागरिक अस्पतालों के सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर, IMA के प्रेसिडेंट, प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों व आयुष विभाग के प्रेसिडेंट मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सिविल सर्जन ने सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और वर्तमान हालातों से पूरी तत्परता से निपटने के लिए कहा। सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग की छुट्टियाँ तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी और जो लंबी छुट्टी पर गएहै उन्हें तुरंत प्रभाव से ड्यूटी जॉइन करने के निर्देश दिए ।सिविल सर्जन ने IMA के प्रेसिडेंट एवं सभी अधिकारी व कर्मचारियों को इस आपदा की घड़ी में कदम से कदम मिलाकर चलने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि अपने हॉस्पिटलौं के ब्लड बैंको में ब्लड का स्टॉक पूरा रखें । उसके साथ-साथ burn वॉर्ड भी अलग से बनवाने के निर्देश दिए। साथ साथ में वेंटिलेटर भी वर्किंग हालात में पूरी योग्य स्टाफ के साथ सक्रिय करने के निर्देश दिए । IMA के प्रेसीडेंट व प्राइवेट हॉस्पिटलौं के डॉक्टरों ने भी कदम से कदम मिलाकर चलने का आश्वासन दिया।
स्वयंसेवकों के रूप में अपनी सेवाएं देने को कहा । अंत में सिविल सर्जन ने सरकार की दिशानिर्देश अनुसार सारी दवाइयां व इमरजेंसी दवाइयां का स्टॉक पूरा रखने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन ने कहा कि हमारा सरकार की सेवा के साथ-साथ देश की सेवा करने का पूर्ण कर्तव्य है।

