मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर 31 जनवरी तक पंजीकरण कराए सभी किसान : उपायुक्त नेहा सिंह

पलवल ( अतुल्य लोकतंत्र ): मुकेश बघेल/उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि जिला के सभी किसान अपने नजदीकी सी.एस.सी. सेंटर के माध्यम से 31 जनवरी 2023 तक अपनी फसल का विवरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि जिन किसानों का पोर्टल पर पंजीकरण होगा, वही किसान अपनी फसल को बेच पाएंगे और इसके साथ कृषि विभाग की विभिन्न स्कीमों जैसे भावान्तर भरपाई योजना, मेरा पानी मेरी विरासत, इम्पलीमैंट आदि की योजना का लाभ भी तभी मिलेगा, जब किसान की फसल का विवरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकृत होगा। ई-फसल क्षतिपूर्ति की सूचना देने के लिए भी मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण अनिवार्य है। उन्होंने सभी किसानों से आह्वान किया कि वे मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाकर कृषि विभाग की सभी योजनाओं का लाभ उठाएं।
उपायुक्त नेहा सिंह ने कृषि विभाग, सिचांई विभाग, बागवानी विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के बारें में सभी किसानों को जागरूक करें व इस कार्य को अभियान के रूप में चलाकर शत प्रतिशत पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपने नजदीकी सी.एस.सी. सेंटर में अपनी फसल का पंजीकरण विभागीय पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in पर जरूर करवाएं। किसानों की फसल का उचित मूल्य प्रदान करने के लिए ही सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल शुरू किया है, जिसमें पंजीकरण करने के बाद किसान अपनी फसल को उचित दाम में बेच सकते है।
कृषि उपनिदेशक डा. पवन कुमार शर्मा ने कृषि विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी सी.एस.सी. सेंटर्स पर जाकर कैंप लगाए व सायं 05 बजे अपने अधीनस्थ गांवो में मुनादी के माध्यम से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा की जानकारी की अनाउन्समैंट करवाकर अधिक से अधिक किसानों को जागरूक करना सुनिश्चित करें।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।