Education (शिक्षा ) के साथ-साथ खेल( sports ) भी जरुरी, खेलने से बनी रहती है हमारी दिनचर्या : MLA दीपक मंगला

Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र ): मुकेश बघेल/ विधायक दीपक मंगला ने शनिवार को सेक्टर-2 स्थित एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल पलवल में नवनिर्मित स्वीमिंग पूल का रीबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया। विधायक दीपक मंगला ने कहा कि एसपीएस इंटरनेशनल विद्यालय सेक्टर-2 में बनाए गए स्वीमिंग पूल के निर्माण से जिला पलवल के बच्चों को तैराकी सीखने में सुविधा मिलेगी। शिक्षा के साथ-साथ खेल भी अति आवश्यक है। खेलने से हमारी दिनचर्या बनी रहती है और प्रदेश सरकार खेलो के पदक विजेता को इनाम के साथ सरकारी नौकरी देकर खिलाडी का मान-सम्मान बढा रही है।
इसी कड़ी में पलवल विधानसभा क्षेत्र के गांव चिरवाड़ी और रामपुर खोर में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे विधायक दीपक मंगला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। नागरिक अभिनंदन समारोह में विधायक दीपक मंगला ने कहा कि प्रदेश की सरकार लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा और विकास कार्यों के लिए कटिबद्ध है। प्रदेश में मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में चहुमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार गांवों में भी शहर की तर्ज पर विकास कार्य करवा रही है। विधायक दीपक मंगला ने गांव चिरवाड़ी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पलवल विधानसभा क्षेत्र में इतने विकास कार्य होंगे कि आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र पलवल का स्वरूप बदला दिखाई देगा। कार्यक्रम में विधायक दीपक मंगला के समक्ष ग्रामीणों ने गांव चिरवाली से सुजवाड़ी तक रास्ते को पक्का करवाने, पीडब्ल्यूडी सडक़ से सुजवाड़ी तक रास्ते को पक्का करवाने, बारात घर ,व्यायामशाला की मांग रखी। इस पर विधायक दीपक मंगला ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मांगों को जल्द ही पूर्ण करवाया जाएगा।
इस अवसर पर पलवल नगर परिषद के वाइस चेयरमैन मनोज कुमार बंधु, वीरपाल दीक्षित, वीरेंद्र शर्मा, प्रवीण ग्रोवर, एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सुरेश भारद्वाज, भगत सिंह, चिरवाड़ी के सरपंच प्रभु दयाल, वार्ड नंबर-1 के जिला पार्षद कुलवीर देशवाल, देवेंद्र, हरिवंश, ललपुरा गांव के सरपंच रामचंद्र, मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।