संदीप गांधी के दफ्तर में हुई अभिभावकों की एक और मीटिंग

Yamunanagar ( अतुल्य लोकतंत्र )
एस.डी.पब्लिक स्कूल जगाधरी के अभिभावक भी आज हुए परेशान जब उन्हें उनके बच्चों को पहली कक्षा में दाखिल न करने के लिए आज बताया गया है ।


गौरतलब है कि 27 जनवरी 2023 को सभी स्कूलों में यह निर्देश आ गये थे कि इस बार साढे पांच साल और अगली बार छ साल से कम उम्र के बच्चो को पहली कक्षा में दाखिला नहीं मिल पाएगा, तो क्यों स्कूल संचालक ऐन मौके पर पेरेन्टस को बता रहे हैं कि उनके बच्चे को दोबारा के.जी.में बैठना होगा।


संदीप गांधी ने बताया कि स्कूल प्रशासन जानबूझ कर अभिभावकों को देरी से बता रहा है कि अभिभावकों को कोर्ट में स्टे लेने का समय ही न मिले और जिले में ही उपलब्ध शिक्षा मन्त्री, ग्रह मन्त्री व शिक्षा अधिकारी पेरेन्टस से मिलने का समय बार-बार आग्रह करने पर भी नहीं दे रहे वे कभी परीक्षा में अथवा चुनावी प्रचार के कारण बाहर दूर गावों के टूर पर अपनी उपलब्धियों के बखान करने स्वांग रचा रहे।’

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video