Yamunanagar ( अतुल्य लोकतंत्र )
एस.डी.पब्लिक स्कूल जगाधरी के अभिभावक भी आज हुए परेशान जब उन्हें उनके बच्चों को पहली कक्षा में दाखिल न करने के लिए आज बताया गया है ।
गौरतलब है कि 27 जनवरी 2023 को सभी स्कूलों में यह निर्देश आ गये थे कि इस बार साढे पांच साल और अगली बार छ साल से कम उम्र के बच्चो को पहली कक्षा में दाखिला नहीं मिल पाएगा, तो क्यों स्कूल संचालक ऐन मौके पर पेरेन्टस को बता रहे हैं कि उनके बच्चे को दोबारा के.जी.में बैठना होगा।
संदीप गांधी ने बताया कि स्कूल प्रशासन जानबूझ कर अभिभावकों को देरी से बता रहा है कि अभिभावकों को कोर्ट में स्टे लेने का समय ही न मिले और जिले में ही उपलब्ध शिक्षा मन्त्री, ग्रह मन्त्री व शिक्षा अधिकारी पेरेन्टस से मिलने का समय बार-बार आग्रह करने पर भी नहीं दे रहे वे कभी परीक्षा में अथवा चुनावी प्रचार के कारण बाहर दूर गावों के टूर पर अपनी उपलब्धियों के बखान करने स्वांग रचा रहे।’
Please Leave a News Review