पलवल: अतुल्य लोकतंत्र/ मुकेश बघेल • पलवल पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी का खुलासा करते हुए एवीटी स्टाफ इंचार्ज सत्यवान ने बताया कि श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा जिला में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं जिन की पालना के तहत उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यकित चोरी शुदा मोबाइल फोनों को बेचने के लिए लाएं हैं और बस स्टैंड पर खड़े हुए है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और दो लोगों को काबू कर लिया गया। जिनके कबजे से प्लास्टिक कट्टे बरामद हुए जिनमें चोरीशुदा मोबाइल फोन थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नीरज निवासी मालपुरा जिला जयपुर (राजस्थान) व भारत निवासी भरोड़ जिला अलवर (राजस्थान) तथा मूल निवास भरतपुर बताया। आरोपी निरज के कब्जे से एक पिस्तौल देसी 315 बोर वा 25मोबाईल फोन बरामद हुऐ। वा आरोपी भरत से 25 मोबाईल वा दो कारतूस 315 बरामद हुये। जो बरामदा कुल 50 मोबाईलो एवं अवैध हथियार को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंo दिनांक 06/0 4/ 2022 जुर्म 379/411IPC वा 25/ 54 /59 आरर्म एक्ट थाना हथिन मे अंकित किया गया।
इसी प्रकार दूसरी मामले में मुखबिर खास की सूचना पर हुंचपुरी गांव में दबिश देकर 55 चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए। लेकिन यहां आरोपी सरीफ निवासी हुंचपुरी गांव सामने पुलिस को देख मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंo 136 दिनांक 06/0 4/ 2022 जुर्म 379/411IPC थाना हथिन मे मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है फरार आरोपी शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त मे होंगे।

