Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र)मुकेश बघेल/पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के गृह मंत्री अनिल विज, आईजी ट्रैफिक हरदीप सिंह दून और पुलिस कप्तान पलवल राजेश दुग्गल आईपीएस के दिशा निर्देश पर दिनांक 12जनवरी 2023 को जिला पलवल पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर केएमपी एक्सप्रेस वे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर पलवल पुलिस द्वारा यातायात पुलिसकर्मियों की मदद से सही लाइन में ना चलाने वाले भारी वाहनों का चालान किया गया।
साथ ही उन्हें सही लाइन में चलने बारे जागरूक भी किया गया। वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगाई गई ताकि धुंध और रात के अंधेरे में दृश्यता कम होने पर भी वाहनों का आसानी से देखा जा सके पुलिस की यह कार्रवाई देखकर हाईवे से निकलने वाले वाहन चालक और मौके पर मौजूद सभी ने आमजन की सुरक्षा को लेकर राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान की जमकर सराहना की।
पुलिस कप्तान पलवल राजेश दुग्गल( आईपीएस ) ने कहा कि पलवल पुलिस जनता को परेशान करना नहीं बल्कि जनता को खुद नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्र के हाइवे पर सुनिश्चित करें कि भारी वाहनों अपनी लेन पर चलें और दूसरे अपनी ताकि दुर्घटना को रोका जा सके। उन्होंने चेताया कि वह खुद भी हाईवे पर चेकिंग करेंगे किसी भी यातायात नियमों की अवहेलनाकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।

