Chief minister ( मुख्यमंत्री ) मनोहर लाल ठेठ ग्रामीण पृष्ठभूमि में चारपाई व मूढ़ों पर बैठकर करेंगे जन-संवाद

Deepak Sharma

पलवल ( अतुल्य लोकतंत्र) मुकेश बघेल/ जिला में मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल का प्रस्तावित जन-संवाद दौरा कार्यक्रम अपने ग्रामीण अंदाज में होगा। मुख्यमंत्री ग्रामीण पृष्ठभूमि को छूते हुए चारपाई व मूढ़ों पर बैठकर ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को जानकर मौके पर ही उनका समाधान भी करेंगे। इसके लिए जन-संवाद कार्यक्रम स्थलों पर चारपाई व मूढ़ों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री हरियाणा के जिला पलवल के विभिन्न गांवों में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम के दृष्टिïगत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।


मुख्यमंत्री के जन-संवाद कार्यक्रम को लेकर विधायक दीपक मंगला, विधायक प्रवीण डागर व डीसी नेहा सिंह ने मगंलवार को गांव बागपुर, धतीर व मंडकोला का दौरा कर सभी व्यवस्थाओं का जाजया लिया। इस अवसर पर उनके साथ एडीसी हितेश कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार, एसडीएम शशि वसुंधरा, नगराधीश द्विजा भी मौजूद रहे।
उलेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पलवल में 12 अप्रैल दिन बुधवार को गांव बागपुर में गामीणों के साथ प्रात: 10.15 बजे जन-संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री 12 से 14 अप्रैल तक जिला पलवल में ही रहेंगे।

इस दौरान वे दर्जनभर गांवों में जन-संवाद के दौरान लोगों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान करने के अलावा धार्मिक स्थल व गऊशाला का भी दौरा करेंगे। दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 12 अप्रैल को गांव बागपुर में प्रात: 10.15 बजे गोविंद सिंह फार्म में पहुंचेंगे। यहां पर जन संवाद कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री मनोहर लाल दोपहर 12.15 बजे ग्राम सचिवालय धतीर में जन संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री 02.45 बजे किसान भवन मंडकोला में जन-संवाद करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री हथीन के बाबा फार्म में दोपहर बाद 04.50 बजे जनसंवाद करेंगे और सायं 6.15 बजे हथीन के कुंडा मंदिर जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 13 अप्रैल को सुबह 10.15 बजे मालूका रोड गांव उटावड में जनसंवाद सुनेंगे।

दोपहर 12.25 बजे गांव बहीन में स्थित दादा कान्हा पार्क में जनसंवाद करेंगे। इसके बाद दोपहर 01.30 बजे दादा कान्हा रावत की मूर्ति पर माल्यार्पण करने उपरांत दादा कान्हा गऊशाला का दौरा करेंगे। दोपहर बाद 03.20 बजे गांव औरंगाबाद के आर्य समाज पार्क में जनसंवाद करेंगे। सायं 05 बजे गांव बचारी के नीमका मंदिर पार्क में जनसंवाद उपरांत दाऊजी मंदिर में जाएंगे।
मुख्यमंत्री 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे होडल शहर में माता सत्ती सरोवर पर जनसंवाद करेंगे। इसके पश्चात प्रात: 11.35 बजे हसनपुर में बस अड्डïा का शिलान्यास करने उपरांत दोपहर 12 बजे गांव खाम्बी के राम मंदिर पार्क में जनसंवाद करेंगे। दोपहर बाद 02.15 बजे गांव बडौली के रहीमपुर मोड पर स्थित खुले मैदान में ग्रामीणों के साथ जनसंवाद करेंगे। गांव रसूलपुर में बाबा साहिब अंबेडकर की मूर्ति पर दोपहर बाद 03.20 बजे माल्यार्पण करेंगे तथा इसके उपरांत दोपहर बाद 03.40 बजे गांव चांदहट की बड़ी चौपाल पर ग्रामीणों से जन-संवाद कर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

Leave a Comment