एविल कन्या गुरुकुल बहरोला में जाकर भाजपा जिला संयोजक ने बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस।
पलवल। आज भाजपा सेवा प्रकोष्ठ की जिला संयोजक श्रीमती आशा भारद्वाज ने बाल दिवस के अवसर पर एविल कन्या गुरुकुल बहरोला में जाकर बच्चों के साथ मनाया और कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं हमें इनके निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहिए। क्योंकि बच्चों का सही निर्माण अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है। कन्या गुरुकुल में बच्चों की संख्या लगभग 50 के करीब थी । बच्चों के अंदर प्रतिभा छुपी हुई होती है। और आज गुरुकुल में इन बच्चों के प्रतिभाओं को निखारने का कार्य और गुरुकुल का प्रशासन कर रहा है। जैसे योगा , नृत्य, गायन, पढ़ाई इत्यादि एविल कन्या गुरुकुल के मुखिया श्रीमान खुल्लर जी बखूबी निभा रहे है। इस गुरुकुल की संयोजिका महेंद्री देवी ने बच्चों को अच्छे से देखरेख करती है। इस अवसर पर श्रीमती सीता बाल संरक्षण अधिकारी भी मौजूद थी। और गुरुकुल के प्रशासन ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत है किया।
Please Leave a News Review